वाराणसी
प्रधानमंत्री के मन की बात वाराणसी के पथ विक्रेताओ के साथ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम मे 99 वे संस्करण का आयोजन आज हूकूलगंज वैडिंग जोन बाजार में भारतीय पथ विक्रेता संघ वाराणसी उत्तर प्रदेश ने वाराणसी के पथ विक्रेताओ के बीच में किया। वाराणसी के पथ विक्रेताओ ने मोदी जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को समझा तथा भावना को और भी मजबूती मिले पथ विक्रेता इसका प्रयास भी करेगे । इस अवसर पर – पार्षद ब्रृजेश चंद्र श्रीवास्तव, आशीष कुमार गुप्ता, रोशन अग्रहरि, लक्खू सोनकर,गूड्डू चौहान,कन्हैया अग्रहरि,डब्लू गुप्ता , संतोष गुप्ता, बबलू सोनकर, राजकुमार केशरी, सूनसून पासवान, पप्पू सोनकर, मोनू बींद,महेश सोनकर, अजय तिवारी, अशोक गुप्ता, राम पंजयार, विनोद सोनकर,राजूबारी,हीरा सोनकर, रम्मन, रामचंद्र सोनकर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
