वाराणसी
प्रधानमंत्री के काशी दौरे की तैयारियां तेज

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दो अगस्त को प्रस्तावित काशी दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। बुधवार को सेवापुरी क्षेत्र स्थित जनसभा स्थल की जमीन समतल करने का काम पूरा कर लिया गया। अब मुजफ्फरनगर की एक टेंट कंपनी ने जनसभा स्थल पर टेंट लगाने का सामान पहुंचाना शुरू कर दिया है।
बुधवार को पूरे दिन टेंट कंपनी के कर्मचारी स्थल का निरीक्षण करते रहे और जगह-जगह निशान लगाए। संभावना है कि गुरुवार से टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडीसीपी वैभव बांगर और एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने स्थल का निरीक्षण कर पार्किंग, रास्ते और हेलिपैड की जगहों पर जरूरी निर्देश दिए।
भाजपा ने इस जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कार्यकर्ता विधानसभावार गांवों में डोर टू डोर संपर्क कर आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। सेवापुरी क्षेत्र में पहली बार प्रधानमंत्री की जनसभा होने जा रही है, जिससे भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में भी काफी उत्साह है।