वाराणसी
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

मेंहदीगंज (वाराणसी) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के सफल आयोजन के बाद वाराणसी के मेंहदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने किया।
स्वच्छता अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को बल देना और आमजन को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम स्थल पर जुटी भीड़ के कारण फैले कचरे को साफ करने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू उठाया और पूरे परिसर को स्वच्छ किया।

इस स्वच्छता अभियान में भाजपा के कई प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, वरिष्ठ नेता सुशील सिंह तोयद, प्रह्लाद गुप्ता तथा सेवापुरी विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह पटेल, सुजीत पाल, अभिषेक दुबे एवं विवेक सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके अतिरिक्त देवेन्द्र सेठ, अरविंद पटेल, सुरेन्द्र बिन्द, गोविन्द गुप्ता एवं डॉ. वंशराज पटेल सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी इस अभियान में भाग लेकर साफ-सफाई को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखायी।

कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है। आज के इस प्रयास से हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं, हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है।”
स्थानीय जनता और उपस्थित लोगों ने भाजपा के इस सकारात्मक कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।