वाराणसी
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजनान्तर्गत सूजाबाद व नगर निगम क्षेत्र के 1008 लाभार्थियों की परियोजना स्वीकृत हुई
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
जॉचोपरान्त 122 लाभार्थी अपात्र पाये गये
अपात्र आवेदकों की सूची सम्बन्धित जोन तथा सम्बन्धित नगरीय निकाय में 23 जून तक चस्पा रहेगी
यदि कोई लाभार्थी त्रुटिवश अपात्र की सूची में दर्ज हो गया है, तो 23 जून तक पुनः जॉच हेतु अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है
वाराणसी। जनपद वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजनान्तर्गत 64वीं तथा 65वीं सीएसएमसी में सूजाबाद (731) तथा वाराणसी नगर निगम (277) लाभार्थियों की परियोजना स्वीकृत हुई थी। जिसमें जॉचोपरान्त 122 लाभार्थी अपात्र पाये गये। अपात्र आवेदकों की सूची सम्बन्धित जोन तथा सम्बन्धित नगरीय निकाय में 23 जून तक चस्पा रहेगी। यदि कोई लाभार्थी त्रुटिवश अपात्र की सूची में दर्ज हो गया है, तो उक्त दिनांक तक सम्बन्धित जोन/नगरीय निकाय/डूडा कार्यालय में पुनः जॉच हेतु अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। अन्यथा की स्थिति में अपात्र आवेदको को हटाते हुए संशोधित परियोजना शासन को प्रेषित कर दी जायेगी।
Continue Reading
