चन्दौली
प्रदेश में लूटपाट, हत्या-चोरी से कानून-व्यवस्था चौपट : स्वामीप्रसाद
स्वामी प्रसाद की जनहित हुंकार यात्रा में गरजे तेवर, भाजपा पर साधा निशाना
सकलडीहा (चंदौली)। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रदेशव्यापी संविधान सम्मान व जनहित पुकार यात्रा के दौरान सकलडीहा के नई बाजार में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोलते हुए बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर लाखों युवाओं का रोजगार छीनने का काम कर रही है। साथ ही 1 किलोमीटर की दूरी पर शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। वहीं प्रदेश में हजारों प्राथमिक पाठशालाओं को बंद करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन भारी विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार बैकफुट पर आ गई। इसके पश्चात 50 से कम की संख्या वाले विद्यार्थियों के विद्यालयों को पुनः चालू करना पड़ा।
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में पार्टी पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेगी और उत्तर प्रदेश से भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का कार्य करेगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में लूटपाट, चोरी, हत्या की घटनाओं में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है, कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग गांव-घर में जाते हुए पार्टी की नीतियों को लोगों को बताते हुए पूरी मजबूती से लग जाएँ और आगामी चुनाव में अपनी भागीदारी को मजबूत करें।
सम्मान समारोह में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हिंदु मेहता, जिला अध्यक्ष सुजीत मौर्य, सोनू मौर्य, बलिस्टर विश्वकर्मा, अमरजीत गुप्ता, शशि मौर्य, शमशेर मौर्य, मनीष मौर्य, रमाशंकर मौर्य, चंद्रशेखर मौर्य, राजनाथ मौर्य, संतोष मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
