गाजीपुर
पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। थाना बरेसर पुलिस ने शुक्रवार को पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक घनश्याम पाण्डेय ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने मुबारकपुर-जुगनू तिराही मार्ग से आरोपी विशाल राजभर को गिरफ्तार किया।
आरोपी विशाल राजभर पुत्र डब्लू राजभर, निवासी ग्राम परसिया नं. 2, थाना रसड़ा, बलिया का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना बरेसर में मु.अ.सं. 131/25 धारा 137(2), 87, 64(2)(m) BNS व 5L/6 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक घनश्याम पाण्डेय व उनकी हमराह टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
