गाजीपुर
पॉक्सो-आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, देसी पिस्तौल बरामद

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सादात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सादात पुलिस ने मु0अ0सं0 112/2025 धारा 137(2), 87, 64(1), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस व 5L/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरजीत राजभर उर्फ वीपालू (20 वर्ष) पुत्र रामसमुझ उर्फ मुन्ना राजभर निवासी ग्राम मिर्जापुर भोखला थाना बहरियाबाद, गाजीपुर के रूप में हुई है। मुखबिर खास की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार व उनकी टीम ने अभियुक्त को डहरमौआ पुलिया के पास से दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल.315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की भी बढ़ोतरी की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।