अपराध
पैसे के लालच में युवक ने की ‘वंदे भारत’ पर पत्थरबाजी, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

उकसाने और पैसे का लालच देने वाले मुख्य आरोपी जफर की तलाश जारी
चंदौली। जनपद में गुरुवार को गोमती नगर लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने पैसे के लालच में इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश जारी है ।
आरपीएफ ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम पवन साहनी है जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बहादुरपुर छोटी मलहिया का रहने वाला है।पवन साहनी ने 23 अगस्त को काशी-व्यासनगर रेलखंड से गुजरने वाली रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंका था, जिससे कोच संख्या-5 सी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे। रेलवे कंट्रोल से सूचना मिलने पर, व्यासनगर पोस्ट पर आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के बाद आरोपी पवन साहनी को गिरफ्तार किया गया।
आरपीएफ के मुताबिक, बिहार के भागलपुर निवासी जफर, जो मलहिया क्षेत्र में किराए पर रहता है, ने नशे की लत से जूझ रहे पवन को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के लिए पैसे का लालच दिया था और पवन को ऐसा उकसाया की उसी दिन, गोमतीनगर लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पत्थरबाजी की घटना हुई थी। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर जफर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रेलवे की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पूरी तरह से सतर्क है।