गोरखपुर
पैसा दोगुना करने की ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

गोरखपुर। जिले की बेलीपार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पैसा दोगुना करने और जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर ठगी करने वाले 15 हजार रुपये के इनामी ठग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम आलोक कुमार पुत्र आनंद चंद, निवासी सुअरहा थाना बेलघाट बताया गया है। आरोपी पिछले काफी समय से लोगों को लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था।
आरोपी ने डी.डी. फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों से निवेश कराया और पैसा दोगुना करने का झांसा देकर फरार हो गया था। उसकी ठगी के कई मामले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
एसएसपी राजकरन नय्यर के निर्देश और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में बेलीपार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 406, 504, 506, 120बी समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।