गाजीपुर
पैमाइश के बाद लगे पत्थर को हटाने से मना करने पर मारपीट

गाजीपुर। जनपद के दुल्लहपुर क्षेत्र के धर्मागतपुर (रामनारा) गांव में मंगलवार सुबह भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पक्की पैमाइश के बाद लगाए गए सीमा चिन्ह (पत्थर) को हटाने से मना करने पर हुई। घायल नंदलाल चौहान ने दुल्लहपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित नंदलाल चौहान ने बताया कि 23 दिन पूर्व उन्होंने अपने खेत की राजस्व विभाग से पैमाइश कराई थी। तय सीमा पर विभाग द्वारा पत्थर भी लगा दिया गया था। आरोप है कि विपक्षी तारा चौहान ने उक्त पत्थर को उखाड़कर अपने खेत में लगा दिया।
मंगलवार सुबह जब नंदलाल को इस बारे में जानकारी हुई और उन्होंने विरोध किया तो विपक्षी पक्ष के बबलू, अंबिका, कलिंदर और मनजीत ने लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नंदलाल को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।