खेल
पेरिस ओलंपिक 2024 – रेसलर अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को छठा मेडल मिला है। भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। अमन सहरावत ने 9 अगस्त को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया। अमन सहरावत ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए हैं।
बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक कुल मिलाकर 6 मेडल जीते हैं, जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया। उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया। फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अब अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में भारत का तिरंगा लहराया है। ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन से भारतवासी काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।