अपराध
पेपर खराब होने पर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में कोहराम
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में बीती रात एक दर्दनाक घटना घटी दसवीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। परिजनों के अनुसार, हाल ही में वह बोर्ड परीक्षा दे रही थी, लेकिन एक पेपर खराब हो जाने के कारण उसे घरवालों की डांट सुननी पड़ी।
डांट के बाद छात्रा मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। बीती रात वह घर से निकली और रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
Continue Reading