अपराध
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस टीम
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के कैथी वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप रोड के सामने एक खेत के पास सागौन के पेड़ से अज्ञात युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त हेतु काफी प्रयास किया गया। लेकिन शव का पहचान नहीं हो पाने के चलते पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया।
थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जेब को खंगाला गया उसमें से कुछ नहीं मिल पाया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। मृतक काले कलर का पैंट नीले कलर का टी-शर्ट पहने हुए था।
Continue Reading
