Connect with us

पूर्वांचल

पेड़ से टकराई बेकाबू बोलेरो, तीन की मौत, दो गंभीर

Published

on

रिपोर्ट -‌ गणपत राय (ब्यूरो चीफ, चंदौली)

चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी- नौबतपुर मार्ग पर परसिया गांव के पास बाबा कीनाराम का दर्शन करके लौट रहे तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर पलट गयी। इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया‌। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस शवों को कब्जे में अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार, बिहार के भभुआ जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी सोनू यादव (32), धनंजय यादव (27), सुशील यादव (25), करमा गांव निवासी राहुल यादव (25) और चंदौली, सैयदराजा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी गुड्डू यादव (24) बोलेरो से बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का दर्शन करने गए थे। गुरुवार की रात वापस लौटते समय कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी-नौबतपुर मार्ग पर परसिया गांव के समय बोलेरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकरा गयी, जिसमे पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी को पुलिस और आसपास के लोगों ने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पसताल में भर्ती कराया। इसमें धनंजय, गुड्डू और सोनू की मौत हो गई, वहीं, सुशील और राहुल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना जैसे ही मृतकों के परिजनों को मिली तो उन सबके पैरों तले जमीन खिसक गई‌। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page