वाराणसी
पेड़ प्रकृति का वरदान सदा रखें इनका ध्यान:शिव प्रकाश सिंह
( रिपोर्ट : विक्की मध्यानी )
सिर्फ पेड़ों के साथ तस्वीर न लगाएं बल्कि उन्हें बचाए:अरुण कुमार सिंह
सबको देना होगा साथ,पर्यावरण सुरक्षा हमारे हाथ
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवग्रह वाटिका परमानंदपुर में लगाए हजारों तुलसी के पौधे
वाराणसी।।शिवपुर क्षेत्र के परमानंद नवग्रह वाटिका में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पर्यावरण एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के तत्वाधान में हजारों पौधे लगाए कर लोगों को प्रकृति सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया।देखा जाए तो आज के मानव ने प्रकृति पर पूर्ण विजय पा ली है। यह विकास की दृष्टि से तो ठीक है परंतु ऐसा करके मानव अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है।विज्ञान की मदद से मानव चांद पर भी चला गया है,पर जिस हिसाब से आधुनिकता के नाम पर उसने प्रकृति से छेड़छाड़ की है उसका खामियाजा तो हर हाल में मानव को ही भुगतना है। अगर समय रहते हम नहीं चेते और पर्यावरण को बचाने के बारे में नहीं सोचा तो इसका भयंकर परिणाम भुगतना होगा।पूरे सौर-मंडल में केवल हमारी पृथ्वी पर ही जीवन है परंतु ये अधिक दिनों तक संभव नहीं है हमे समय रहते पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करके इसे सुरक्षित करना है।
उपभोक्ता संरक्षण समिति ने रविवार हजारों तुलसी के पेड़ लगाए एवं बच्चों को वितरित किए। साथ ही साथ इस अवसर पर लोगों में पर्यावरण सुरक्षा हेतु जानकारी साझा करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि पर्यावरण दिवस पर सामान्यता होता यह है कि संस्थाएं पेड़ लगा कर फोटो खिंचवा कर पब्लिक सिटी करने के बाद वह ध्यान नहीं देती कि लगे हुए पेड़ बच्चे हैं कि नहीं इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि बच्चों को बुलाकर उन्हें पेड़ दिखाकर जागरूक करेंगे,कि पेड़ हमारे लिए कितने उपयोगी है और ये हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर पर्यावरण एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि हमारा नवग्रह वाटिका बनाने का उद्देश्य रहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज नवग्रह वाटिका में हजारों पेड़ लगाए गए और जब पेड़ बचे रहेंगे तभी हमारा जीवन संभव है।लगातार पेड़ों के कटने से तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते मौसम असामान्य हो गया है। और यदि समय रहते हम जागरूक नहीं हुए तो इसका खामियाजा हम सभी को भुगतना होगा।कार्यक्रम में इस अवसर पर नवरचना कान्वेंट स्कूल के बच्चों के साथ पर्यावरण एवं विकास समिति के रवि शंकर,मनीष चौरसिया,राजेश,कृष्णा पांडे,उज्जवल पाल,श्रुति,उत्कर्ष,श्रेया एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित थे।