वाराणसी
पेड़ की डाल गिरने से भैंस की मौत, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के नहवानीपुर गांव में सोमवार को फूलदेई देवी की भैंस की मौत पेड़ की डाल गिरने से हो गई। फूलदेई देवी का आरोप है कि पड़ोसियों ने जानबूझकर शीशम के पेड़ की डाल काटी, जिससे उनकी भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान भैंस ने दम तोड़ दिया। भैंस की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक बताई गई है।
फूलदेई देवी की सूचना पर कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया। सेवापुरी से आए डॉक्टरों ने पुलिस की मौजूदगी में भैंस का पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने फूलदेई देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। वहीं, आरोपी पक्ष का कहना है कि बारिश के कारण पेड़ की डाल अपने आप गिर गई थी।
Continue Reading