वाराणसी
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने चलाया जागरूकता अभियान

चेतावनी – हेलमेट नहीं तो तेल नहीं
वाराणसी (जयदेश)। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को शासन के निर्देशों के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया था। यह कार्यक्रम वी के आटो सर्विस, (मकबूल आलम रोड) पर हुआ जिसमें दोपहिया वाहन चालकों और उनके सहयात्रियों को हेलमेट पहनने के लाभ और इसके न पहनने से होने वाले हादसों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कमांडेंट होमगार्ड, जिला पूर्ति अधिकारी, इंडियन ऑयल के डिविजनल हेड, परिवहन अधिकारी और इंडियन ऑयल के चीफ मैनेजर के साथ जिले के प्रमुख डीलरों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कुछ हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को हेलमेट पहनाकर उन्हें यह शपथ दिलाई गई कि वे भविष्य में कभी भी बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएँगे। एसोसिएशन के महामंत्री महेंद्र सिंह, रणविजय सिंह और विश्वनाथ शाह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह ने किया।