वाराणसी
पेटीएम अपडेट के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
बाबतपुर (वाराणसी)। चाय की दुकान चलाने वाले शशिकांत सिंह ने पेटीएम अपडेट के नाम पर ठगी का शिकार होने का आरोप लगाया है। शशिकांत के अनुसार कुछ दिन पहले एक युवक उनकी दुकान पर आया और खुद को पेटीएम कंपनी का कर्मचारी बताकर उनसे आवश्यक कागजात और जानकारी मांगी।
जालसाज ने शशिकांत से उनका आधार नंबर और ओटीपी मांगकर तीन बार छोटे-छोटे लेन-देन कर उनके भरोसे को जीत लिया। इसके बाद आरोपी शशिकांत का पेटीएम बॉक्स और सिम लेकर फरार हो गया।
5 अक्टूबर को शशिकांत के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके नाम पर 1.45 लाख रुपये का लोन स्वीकृत हो गया है। जांच करने पर पता चला कि यह राशि बड़ागांव स्थित स्टेट बैंक के खाते में जमा हुई थी, जिसे आरोपी ने तुरंत निकाल लिया।
पीड़ित ने इस संबंध में बड़ागांव थाना और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि अभी तक मामला संज्ञान में नहीं आया है और कोई प्रार्थना पत्र भी प्राप्त नहीं हुआ है।