वाराणसी
पेइंग गेस्ट हाउस में युवती की तबीयत बिगड़ी, हिरासत में युवक

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर रिंग रोड स्थित ब्लू स्टार पेइंग गेस्ट हाउस में एक युवती की अचानक तबीयत बिगड़ गई। युवती मिर्जापुर निवासी बताई जा रही है, जो अपने एक परिचित युवक के साथ गेस्ट हाउस में ठहरी थी।
जानकारी के अनुसार, रविवार को युवती की हालत बिगड़ने पर युवक उसे आशापुर के एक निजी अस्पताल ले गया। हालत गंभीर होने पर अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस का रजिस्टर कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
Continue Reading