पूर्वांचल
पूर्व स्वास्थ कर्मी खोवालाल की दुर्घटना में मौत से स्वजन में मचा कोहराम
मीरजापुर। जिले के कछवां नगर पंचायत के वार्ड जोगीपुर के रहने वाले पूर्व स्वास्थ कर्मी खोवालाल (65) पुत्र स्वर्गीय चून्नन की सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। वह बोलेरो में बैठकर कहीं जाने के लिए जैसे ही बोलेरो में चढ़ने वाले रहे थे कि एक नियंत्रित तेज गति से आ रही आटो ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की जानकारी पर स्वजन उन्हें लेकर आनन फानन में हेरिटेज हास्पिटल वाराणसी ले गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। मौत की जानकारी मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। वहीं पूर्व स्वास्थ कर्मी के निधन की खबर से काफी लोगों की भीड़ उनके घर पर इकट्ठा हो गयी और उनके शव आने का इंतजार में लोग जुटे रहे वहीं लोगो ने शोक व्यक्त किया।

इस मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा अश्वनी मोदनवाल,छुन्ना सिंह, पवन मिश्रा, संदीप सिंह, गणेश यादव, जगरनाथ, राम प्रसाद, मनसुखलाल, महंत कुमार, कमलाकांत,महेंद्र कुमार, राम निहोर,पूर्व सभासद ज्योति आदि लोग रहे मुखाग्नि पुत्र राजन ने दिया।
