Connect with us

सियासत

पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह पंच तत्व मे विलीन, ज्येष्ठ पुत्र ने दी मुखाग्नि

Published

on

बहराइच। भाजपा नेता तथा पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह का गुरुवार की देर शाम लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। वो अपने पीछे चार पुत्र व एक पुत्री तथा नाती पोतों से भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गए। सिविल लाइंस स्थित आवास पर उनका अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ जुटी रही। अंतिम दर्शन करने वालों में सांसद बृजभूषण शरण सिंह, विधायक सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी मोनिका रानी तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा समेत अनेक लोगों ने पुष्प चक्र भेंट कर दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन किए।भाजपा नेता जटाशंकर सिंह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे।

विगत 21 दिसंबर को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हें बहराइच से लखनऊ के डिवाइन हार्ट सेंटर ले जाया गया जहां कुछ दिन उपचार होने के बाद लखनऊ के ही संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया जहां गुरुवार की देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार को दोपहर उनकी शव यात्रा सिविल लाइंस स्थित आवास से निकली। फूलों से सजे ट्रक पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया जिसे भाजपा तथा राष्ट्रीय ध्वज से ढका गया। चिता को मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र राघवेंद्र प्रताप सिंह टिंकू ने दिया।इस मौके पर उनके अन्य पुत्र भानु प्रताप सिंह बृजेंद्र प्रताप सिंह  भाई योगेश प्रताप सिंह तथा देवेंद्र प्रताप सिंह ,विधायक सुभाष त्रिपाठी,अनेक राजनीतिक सहयोगी शिक्षक पत्रकार अधिवक्ता, न्यायिक अफसर और समाज के सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक की शव यात्रा में उमड़ी हजारों की भीड़ को देखते पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात प्रभारी मनोज सिंह के नेतृत्व में सिविल लाईन से लेकर त्रिमोहानी घाट तक जगह जगह पुलिस जवानों के साथ ट्रैफिक जवानों की भी तैनाती की गई थी जिससे कि आवागमन में किसी को परेशानी ना हो । दिवंगत भाजपा नेता जिले के अग्रिम पंक्ति के नेताओं में गिने जाते थे। नानपारा विधानसभा क्षेत्र से वह एक बार जनता पार्टी और तीन बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa