वाराणसी
पूर्व ब्लाक प्रमुख हरहुआ रिंकू सिंह का त्रयोदशाह कार्यक्रम संपन्न
( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी)
विशिष्ट जनों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
वाराणसी। इस धरती पर अगर कोई आया है तो उसे एक न एक दिन इस संसार व शरीर को छोड़कर जाना ही है। प्रकृति का अखंडनीय विधान है जो आता है उसे एक दिन जाना तय है।बस रह जाती हैं आपकी यादें और आपके अच्छे कर्म।यह पंक्तियां बीते दिन सच के रूप में उजागर हुई।बता दे कि पूर्व ब्लाक प्रमुख हरहुआ अरविंद सिंह (रिंकू सिंह)का कई दिनों से एक अस्पताल में इलाज चल रहा था इसी दौरान 14 अप्रैल 2022 गुरुवार को उनका देहांत हो गया।जिनका तेरही (ब्राह्मण भोज) 27 अप्रैल 2022 बुधवार को उनके पैतृक आवास मझभिटीयॉं में संपन्न हुआ।श्रद्धांजलि अवसर पर शोकाकुल परिवार से भतीजे अर्पित सिंह लाटू, पुत्र वंश व ऐकेश ने द्रवित़ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि
जिंदगी थी छोटी लेकिन ममता बहुत छोड़ गए,जब आएगी आपकी याद तो किसी कोने में रो लेंगे।इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल,एमएलसी विनीत सिंह,अजगरा विधायक त्रिभुवन राम,पूर्व सांसद राजेश मिश्रा,लाल सिहं,कुंदन सिंह, गुड्डू सिंह चेगंवार, प्रमोद अग्रहरि,रवि घावरी,पंकज प्रकाश पांडे प्रदीप सिंह,विवेक सिंह,ज्ञान यादव सहित सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिक एवं ग्राम प्रधान,जिला पंचायत सदस्य व गणमान्य लोगो ने श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।