गाजीपुर
पूर्व प्रधान बृजेश सिंह उर्फ गुड्डू की दूसरी पुण्यतिथि पर गरीबों में कंबल वितरित

गाजीपुर। जिले के ग्राम सभा डढ़वल में पूर्व प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश सिंह उर्फ गुड्डू की दूसरी पुण्यतिथि पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सुहेलदेव प्रदेश महासचिव धर्मदेव यादव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने दर्जनों गरीब और असहाय महिलाओं को कंबल वितरित किया।
परिवार और क्षेत्रीय नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर परिवार के छोटे भाई मांधाता सिंह, कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष (कृषि विभाग) विश्वास सिंह, बड़े भाई विकास सिंह, और स्वर्गीय गुड्डू सिंह की पत्नी इंदू सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मनिहारी प्रमुख प्रतिनिधि जोगिंदर सिंह, अनिल सिंह, और मनोज सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गांव के विकास को साकार करने का संकल्प
पुत्र विकास सिंह, जो ग्राम सभा प्रत्याशी और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं, उन्होंने कहा कि उनके पिता ने चार बार ग्राम प्रधान के रूप में और एक पंचवर्षीय के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में सेवा दी। उन्होंने कहा, “पिता के सपनों को साकार करने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। गांव के विकास और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी ऊर्जा समर्पित करेंगे।”
गांववालों के सहयोग के लिए जताया आभार
विकास सिंह ने ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिता के न रहने के बावजूद गांववालों ने परिवार का हौसला बनाए रखा और हर कदम पर सहयोग किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और पूर्व प्रधान को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिवार के सदस्यों और ग्रामवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।