वाराणसी
पूर्व पार्षद प्रत्याशी सदन यादव की मां के शोकसभा में मित्रों व रिश्तेदारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
वाराणसी। पूर्व पार्षद प्रत्याशी सदन यादव की मां, राधा देवी पत्नी (स्व0 गोपी यादव) का 3 फरवरी को स्वर्गवास हो गया था। जिनकी तेरहवीं सोमवार को विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। इस दौरान भोज का भी आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर भोजन ग्रहण करने के पश्चात सदन यादव की मां के फोटो के सामने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


सोमवार को अनमोल वाटिका, काली महल में पूर्व पार्षद प्रत्याशी सदन यादव और मदन यादव ने अपनी दिवंगत मां राधा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त किया। इस दौरान वहां स्वर्गीय राधा देवी के बेटे पूर्व पार्षद प्रत्याशी सदन यादव, मदन यादव, बेटी उषा यादव, उर्मिला यादव, चन्दन यादव ,काजू यादव,बलदेव यादव समेत सभी लोग भावुक नजर आए।
Continue Reading
