दुर्घटना
पूर्व ग्राम प्रधान के पति की सड़क हादसे में मौत, दोस्त घायल
वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व ग्राम प्रधान के पति अनिल सिंह (55) की मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त धर्मेंद्र सिंह (54) गंभीर रूप से घायल हो गए।
नरोत्तमपुर जक्खिनी गांव के निवासी अनिल सिंह अपने दोस्त धर्मेंद्र सिंह के साथ बाइक से संकटमोचन मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। शाहंशाहपुर निवासी धर्मेंद्र बाइक चला रहे थे। जैसे ही वे करसड़ा पहुंचे, एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क की पटरी पर गिर पड़े। हादसे में अनिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया। अनिल सिंह की पत्नी सरोज सिंह पूर्व ग्राम प्रधान रह चुकी हैं, जबकि उनके पिता सीताराम सिंह और मां विद्यावती देवी भी ग्राम प्रधान रह चुके थे।