Connect with us

वायरल

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाया गया सेफ्टी ड्राइव

Published

on

वाराणसी | सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर संरक्षित रेल परिचालन एवं यात्रियों की सुरक्षा हेतु सेफ्टी ड्राइव चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर महाप्रबंधक,गोरखपुर अमित कुमार अग्रवाल ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे में वाराणसी सिटी के समपार संख्या 23 स्पेशल का संरक्षा निरीक्षण किया साथ ही समपार पर प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज एवं अंडर पास के निर्माण योजनाओं हेतु संभावना तलाशी। इसके बाद वे टावर वैगन से वाराणसी सिटी- औड़िहार रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए आगे बढ़े एवं सारनाथ-कादीपुर के मध्य पावर सब स्टेशन का संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संरक्षा के सभी मानदंडों को सुनिश्चित करते हुए रेल खण्ड पर आगे बढ़े और रेल मार्ग के बीच टार्न आउट/क्रॉस ओवर, समपारों की स्थितियों और संरक्षा का गहन निरीक्षण किया।
तदुपरांत वे औड़िहार पहुँचे और उन्होंने औड़िहार रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। स्टेशन निरीक्षण के दौरान उन्होंने – औड़िहार यार्ड रिमॉडलिंग का मास्टर प्लान, विभिन्न चरणों में क्रमवार कार्य कराये जाने का संज्ञान लिया और महाप्रबंधक द्वारा दिए गए लक्ष्यों के संबंध में ड्राइंग और एसआईपी की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने औड़िहार यार्ड की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु नॉन इंटरलॉकिंग की संभावित प्लानिंग पर मंथन किया। इसके साथ ही उन्होंने यार्ड रिमॉडलिंग के दौरान अतिरिक्त लाइन, सिगनल के संस्थापन,पॉइंट एंड क्रासिंग को क्रॉस चेक किया साथ स्टेशन मास्टर पैनल रूम निरीक्षण कर जौनपुर,मऊ, छपरा एवं वाराणसी की दिशाओं से गाड़ियों को रिसीव करने एवं भेजने में आने वाली वास्तविक स्थिति की समीक्षा की।
तदुपरान्त अपर महाप्रबंधक औड़िहार के डेमू शेड पहुँचे और डेमू/मेमू डिपो में उपलब्ध संरक्षा उपकरणों यथा अलार्म,एफ आई बी ए,फ्लैशर लाइट,टॉक बैक सिस्टम,कैमरा,व्हील प्रोफाइल की रिकार्ड कीपिंग,स्पीड रिकॉर्डर,सस्पेंशन गियर चेकिंग,ट्रैक्शन मोटर माउंटिंग,फ्यूज और एमसीबी की उपलब्धता, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, अनुरक्षण सामग्रियों की उपलब्धता आदि का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में अपर महाप्रबंधक औड़िहार यार्ड में सैदपुर भितरी साइड स्थित कर्षण पावर सब स्टेशन
का निरीक्षण किया और सुरक्षा के सभी इंतजामों को परखा साथ ही पावर फेल्योर अथवा शार्ट सर्किट होने की स्थितियों में परिचालन सुचारू रखने की कार्यविधियों का संज्ञान लिया ।
इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजिनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(तृतीय) अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(O&F) आलोक केशरवानी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page