चन्दौली
पूर्वांचल साहू समाज समिति ने समाजसेवी व्यक्तियों को किया सम्मानित

नियामताबाद (चंदौली)। जमालपुर स्थित श्याम बाटिका में रविवार को पूर्वांचल साहू समाज समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी महोत्सव, स्नेह मिलन व सम्मान समारोह किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक गाजीपुर जैकिशन साहू ने माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक गाजीपुर जैकिशन साहू ने गांधी जी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महात्मा गांधी के विचारों, सत्य, अहिंसा, स्वदेश और आत्मनिर्भरता तक पहुंचाना तथा समाज के सकारात्मक कार्य के लिए कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम के संयोजक समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन और अंत में सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि गांधी जी के आदर्शों पर चलकर ही हम एक समतामूलक और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि राम साहू ने की। इस दौरान सह संयोजक दिलिप गुप्ता, रतन गुप्ता बबलू, रवि शरण गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, दिनेश यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, माया साहू, शीला साहू, राजे साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।