बलिया
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बेल्थरा रोड की महिला की मौत

बेल्थरा रोड (बलिया)। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में बेल्थरा रोड निवासी उर्मिला सिंह (60) की दुखद मौत हो गई। उर्मिला सिंह, बेल्थरा रोड के प्रसिद्ध टायर विक्रेता अशोक सिंह की पत्नी थीं। हादसा दोपहर लगभग 2:30 बजे पोल संख्या 204 के पास हुआ। वे अपने परिजनों के साथ निजी गाड़ी से लखनऊ के लिए निकली थीं। गाड़ी डिवाइडर से टकराई और दुर्घटना में उर्मिला की मृत्यु हो गई। कार में उनके पुत्र मानवेंद्र प्रताप सिंह (33) और प्रमोद चौरसिया (35) भी सवार थे।
तीन अन्य लोग सुरक्षित रहे। हादसे के बाद बेल्थरा रोड में शोक की लहर दौड़ गई और स्थानीय लोगों ने परिवार को सांत्वना दी। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके आवास पर पहुंचने की उम्मीद है। इस घटना ने एक्सप्रेसवे पर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
Continue Reading