वाराणसी
पूछताछ के बाद बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर 14 अक्टूबर को पकड़े गए बांग्लादेशी युवक से आईबी, एटीएस और एलआईयू की संयुक्त टीम ने पूछताछ की। जांच के दौरान उसके पास से कोई पासपोर्ट या वीजा बरामद नहीं हुआ। इस पर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस (22317) से यात्रा कर रहे युवक मो. लाशिद इस्लाम (19) को संदिग्ध अवस्था में जीआरपी स्कोर्ट ड्यूटी और टीटीई की मदद से पकड़ा गया। जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि इस संबंध में तत्काल आईबी, एलआईयू और एटीएस को सूचना दी गई।
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम बांग्लादेश के लालमुनी हाट कालीगंज थाना निवासी मो. लाशिद इस्लाम बताया। उसके पास से कोई वैध यात्रा दस्तावेज, पासपोर्ट या वीजा न मिलने पर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर, उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह तथा हेड कांस्टेबल अश्वनी सिंह शामिल रहे।