मनोरंजन
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
पुष्पा 2 ने तोड़ा ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR का रिकॉर्ड
नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही टिकट खिड़कियों पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है, जिससे यह 2024 की सबसे बड़ी तेलुगु फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले ही दिन, गुरुवार को एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘आरआरआर’ को पछाड़कर बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
ओपनिंग डे पर 175 करोड़ की बंपर कमाई –
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर कुल 175.1 करोड़ रुपये की कमाई की। बुधवार को आयोजित कुछ स्पेशल स्क्रीनिंग से फिल्म ने 10.1 करोड़ रुपये जुटाए, जिसके बाद पहले दिन का कुल नेट कलेक्शन 165 करोड़ रुपये हो गया। हिंदी वर्जन ने 67 करोड़ रुपये, तेलुगु वर्जन ने 95.1 करोड़ रुपये, तमिल ने 7 करोड़ रुपये, मलयालम ने 5 करोड़ रुपये और कन्नड़ वर्जन ने 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
400-500 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी फिल्म
डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट लगभग 400-500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी पुष्पा और एसपी भंवर सिंह की प्रतिद्वंद्विता को और गहराई देती है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, श्रीतेज, अनसूया भारद्वाज और जगदीश प्रताप बंडारी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
थिएटर्स में जबरदस्त ऑक्यूपेंसी
गुरुवार को पुष्पा 2 के तेलुगु वर्जन की 82.66 प्रतिशत, हिंदी वर्जन की 59.83 प्रतिशत, तमिल की 50.55 प्रतिशत, कन्नड़ की 55.70 प्रतिशत और मलयालम की 60.33 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही।
फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया। सोशल मीडिया पर फैंस अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस और सुकुमार के निर्देशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पुष्पा 2: द रूल का जादू पूरी तरह से चल चुका है और यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है।’पुष्पा 2: द रूल’ को 12 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण 3डी संस्करण की योजना रद्द कर दी गई। हालांकि, स्क्रीनिंग 2डी और 4डीएक्स प्रारूपों में जारी रही।