वाराणसी
पुलिस लाइन से कचहरी तक कई निर्माण ध्वस्त

वाराणसी। अतिक्रमण हटाने की मुहिम के तहत रविवार को वाराणसी जिला प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया। पुलिस लाइन चौराहे से लेकर कचहरी के बीच बने कई स्थायी निर्माण को बुलडोज़र से ध्वस्त कराया गया।
कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की, जिससे आमजन को न्यूनतम असुविधा हो।
अभियान में अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद आज सुबह से ही तोड़फोड़ शुरू कर दी गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कार्रवाई से सड़क चौड़ी होगी और यातायात सुगम होगा, जबकि कुछ प्रभावितों ने इसे अचानक और बिना उचित पुनर्वास के बताया।
Continue Reading