मिर्ज़ापुर
पुलिस मुठभेड़ में दो गो-तस्कर गिरफ्तार, 32 गोवंश और हथियार बरामद
मीरजापुर। गो-तस्करी और अपराधियों के खिलाफ मीरजापुर पुलिस ने एक अहम कार्रवाई को अंजाम देते हुए अदलहाट थाना क्षेत्र में ग्राम रानीबाग नगर तिराहा के पास से मंगलवार सुबह करीब 5:45 बजे दो गो-तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल से 32 गोवंश, अवैध हथियार, एक स्विफ्ट कार और एक ट्रक कंटेनर बरामद किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशानुसार, अपराध और गो-तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज सुबह अदलहाट थाना पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने ग्राम रानीबाग के पास एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर और स्विफ्ट कार को रोका। रोकने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अब्बू सहमा (33) और महबूब आलम (27) घायल हुए। पुलिस ने घायल तस्करों को गिरफ्तार कर तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर है।
इस मामले में पुलिस ने धारा 109 बीएनएस, 3/25 आयुध अधिनियम, 3/5ए/8 गोवध अधिनियम, और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा (अदलहाट थाना) और निरीक्षक राजीव कुमार सिंह (एसओजी/सर्विलांस टीम) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक कार्रवाई की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा कि अपराध और गो-तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।