Connect with us

वाराणसी

पुलिस पेट्रोलिंग इतनी मजबूत हो कि अपराधी अगले चौराहे पर ही पकड़े जायें : सीएम योगी

Published

on

वाराणसी में बोलें सीएम योगी – निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अफसर रोज एक घंटे सुनें शिकायतें

वाराणसी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर विधायकों और पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से सीएम सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। अफसर रोज एक घंटा जन शिकायतों को सुनें और उनका समाधान करें।”

पुलिस पेट्रोलिंग पर जोर
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा, “पेट्रोलिंग इस तरह होनी चाहिए कि अपराधियों को अगले चौराहे पर ही पकड़ लिया जाए। अपराधियों के मामलों को लंबित न छोड़ें तथा टॉप टेन अपराधियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। चेन स्नेचिंग और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाएं। महिला और श्रद्धालु बिना डर के घूम सकें, यह सुनिश्चित करें।”

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित अपराध मामलों को तुरंत निपटाएं। टॉप-10 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा, “अगर निर्माण कार्यों में बार-बार खराब गुणवत्ता पाई जाती है, तो संबंधित पर मुकदमा दर्ज करें और उन्हें ब्लैकलिस्ट करें।”

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी – तमिल संगमम जो की 15 से 24 फरवरी तक प्रस्तावित है जिसमें पांच बैचों में लोगों को आना है तथा कार्यक्रम नमो घाट पर प्रस्तावित है उक्त के संबंध में सभी तैयारी अच्छे से करने को निर्देश दिये। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा वाराणसी पुलिस की कानून व्यवस्था, ट्राफिक मूवमेंट, मिशन शक्ति 5, साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गयी।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा कुम्भ की तैयारियों के संबंध में विभागवार विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष दी गयी जिसपर मुख्यमंत्री ने तैयारियों को 30 दिसंबर तक पूरा करने हेतु कहा। मुख्यमंत्री द्वारा सांसद खेल कूद प्रतियोगिता से पहले ग्राम स्तर, खंड स्तर, न्याय पंचायत स्तर पर विधायक खेल कूद प्रतियोगिता कराने को निर्देशित किया गया है ताकि खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म मुहैय्या कराया जा सके।

काशी विश्वनाथ और काल भैरव के किए दर्शन
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर रात काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इससे पहले उन्होंने गोदौलिया रोपवे स्टेशन की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया।

आज सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे
दौरे के दूसरे दिन यानी शनिवार को मुख्यमंत्री स्वर्वेद महामंदिर शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पिंडरा में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 501 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसके अलावा सीएम योगी आजमगढ़ मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण परियोजना का निरीक्षण करेंगे। पुलिस लाइन चौराहे से लेकर बेलवा बाजार तक का दौरा करेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page