पूर्वांचल
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
चंदौली। जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों तथा वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के तहत चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुड़हुआ दक्षिणी गांव स्थित रविदास मंदिर के पास से दो गांजा तस्करों को पुलिस ने 16 किलो 300 ग्राम के साथ शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने कहा कि संतोष कुमार सिंह पुत्र अनिरुद्ध निवासी कुल्हनामऊ थाना बक्सा जनपद जौनपुर, अमित वर्मा पुत्र स्व राम तेज वर्मा निवासी कौडियावा थाना कुढेभार जिला सुल्तानपुर का निवासी है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि, हम लोगो का एक संगठित गिरोह है। हम लोग बराबर बराबर पैसा लगाकर विशाखापट्टनम आन्ध्रप्रदेश से गांजा खरीदकर अपने अपने घर लाते है तथा जहां से हम लोग गांजा लाते है उसका नाम पता हम लोगों को मालूम नहीं है। वह अपना चेहरा ढककर विशाखापट्टनम के निर्जन स्थान पर गांजा लाकर हम लोगो को देता है जिसे हम लोग अपने यहां लाकर उसके पुडिया बनाकर ऊंचे दामा पर बेचते एवं बेचवाते है।
पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी गंगाधर मौर्य, उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह, जलभरत यादव, दीपचंद्र गिरी, अनुज यादव रविंद्र कुमार रिजवान प्रदीप कुमार शामिल रहे।
