मऊ
पुलिस ने दिलाये गुम हुये छह मोबाइल फोन
थाना सरायलखंसी साइबर टीम की बड़ी कामयाबी
मऊ जिले में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत थाना सरायलखंसी की साइबर टीम ने गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी में सफलता हासिल की। सीईआईआर पोर्टल की मदद से थाना क्षेत्र में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जांच करते हुए साइबर टीम ने कुल 06 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 79,749 रुपये आंकी गई।
बरामद किए गए मोबाइल उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिए गए, जिनमें नसीपुर कहिनौर निवासी प्रभू यादव, खानपुर पलिगढ़ के होरी चौहान, सिहांव बबुआपार रैकवारेडीह के सुरेंद्र चौहान, भीटी चौक की अनीता गौड़, बहरीपुर डुमराव के रामबिलास राजभर और हसनपुर अलीनगर निवासी विनय कुमार यादव शामिल हैं।
मोबाइल वापस मिलने पर सभी लोगों ने उच्चाधिकारियों और थाना सरायलखंसी पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। इस कार्य में थाना प्रभारी शैलेश सिंह, निरीक्षक अपराध हरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक नयन कुमार बर्नवाल, महिला उपनिरीक्षक अंशी शुक्ला, कांस्टेबल आशीष द्विवेदी, आरक्षी धीरज कुमार और महिला आरक्षी शिखा तिवारी की अहम भूमिका रही।