वायरल
पुलिस थाने पर चला पीला पंजा

सीओ और दारोगा से एसडीएम की तीखी नोकझोंक
यूपी में अतिक्रमण के खिलाफ ‘बुलडोजर’ का कहर जारी है। लेकिन इस बार जो हुआ, वो चौंकाने वाला है। आमतौर पर बुलडोजर का निशाना दंगाइयों, भ्रष्टाचारियों और दुष्कर्मी आरोपियों के घर होते हैं। लेकिन इस बार बाबा का बुलडोजर खुद पुलिस थाने पर ही चल गया। सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ में एसडीएम साहब जब बुलडोजर लेकर कोतवाली पहुंचे तो विवाद खड़ा हो गया।
दरअसल, एसडीएम ने ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के तहत कोतवाली के बाउंड्री वॉल पर बुलडोजर चलवा दिया, जिसको लेकर सीओ और दारोगा से एसडीएम की तीखी नोकझोंक हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिला मुख्यालय के खजुरिया रोड पर सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिक्रमण की जद में आ रहे कई मकानों पर बुलडोजर चला। यहां तक की तहसील की दीवार को भी जमींदोज कर दिया गया। सदर थाने का गेट भी अतिक्रमण की जद में आ रहा था, जैसे ही जेसीबी थाने के गेट पर पहुंची… पुलिस अधिकारी वहां पर आ धमके। पुलिस विभाग के सीओ अरुणकांत सिंह भी मौके पर पहुंचे ।