अपराध
पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े महिलाओं से जेवरात की लूट

वाराणसी के पांडेयपुर इलाके में शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि दोनों घटनाएं पांडेयपुर पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर हुईं, लेकिन पुलिस घटनास्थल तक समय से नहीं पहुंच सकी।
पहली घटना जलालीपट्टी मंडुवाडीह निवासी तारा देवी के साथ घटी। तारा अपनी बीमार बहन से मिलने लमही जा रही थीं, जब पांडेयपुर चौराहे पर उन्हें दो युवकों ने मुगलसराय का रास्ता पूछने के बहाने रोका। बातचीत के दौरान युवकों ने उन्हें मुरारी ज्वेलर्स के पास एक गली में ले जाकर झांसे में लिया और सोने की बालियां, लॉकेट और चेन उतरवा लिए। पीड़िता के अनुसार, उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोशी की स्थिति में जेवर छीने गए। होश में आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और थाने पर तहरीर दी।
दूसरी घटना परमहंस नगर कालोनी की प्रतिमा देवी के साथ हुई। प्रतिमा देवी, जो कि अपने पति की मृत्यु के बाद अकेली रहती हैं, अपनी बेटी की ससुराल के लिए विदाई की तैयारी कर रही थीं। बाजार से खरीदारी करते समय दो युवकों ने उन्हें रोका और बातों में उलझाकर उनके कान के टॉप्स और चेन उतरवा लिए। महिला को धोखे से कंकड़ों से भरा रुमाल पकड़ा दिया गया। उन्होंने पीछा करने की कोशिश की लेकिन दोनों आरोपी गलियों में फरार हो गए।
दोनों घटनाओं के बाद महिलाएं थाने पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए सीसीटीवी फुटेज देखने का दावा किया। अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई। इलाके में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।