पूर्वांचल
पुलिस के आगे चोरों के हौसले बुलंद, चौकी से चंद कदम की दूरी पर लाखों की चोरी

एसपी चंदौली के रात्रि गश्त आदेश का नहीं हो रहा असर
रिपोर्ट - गणपत राय
चंदौली। थाना सकलडीहा के अंतर्गत नई बाजार पुलिस चौकी के पास थोड़ी दूरी पर हौसला बुलंद चोरों ने चोरी को उस समय आजम दिया जब पुलिस अधीक्षक रात्रि गश्त को बढ़ाने के निर्देश दिए है। यहां तक कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में दो चौकी इंचार्ज और सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद भी मातहतों के कार्यशैली पर कोई सुधार नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात चोरों ने नई बाजार क्षेत्र में दो दुकानों की अपना निशाना बनाया। जिनमें एक आढ़त में घुसकर 2 हजार नकद उड़ा ले गए। वहीं मोबाइल के दुकान में घुसकर हजारों के सामान पर हाथ फेर दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों दुकानदार सुबह अपने दुकान पर गए तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। इसमें पंकज सिंह के आढ़त से पैसा और पंखा गायब था। जबकि शिव शंकर यादव पुत्र अमरनाथ यादव के मोबाइल दुकान से DSLR कैमरा, 7 मोबाइल, 6 बैटरी चार्जर और झालर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दोनों भुक्तभोगी दुकानदारों ने सकलडीहा चौकी पर चोरी की तहरीर दिया है।
वहीं सकलडीहा कोतवाली के फुल्ली गांव में चोरों ने दो घरों से लाखों का सामान चोरी कर ले गए। फुल्ली गांव के बाहर फूलचंद कुशवाहा व सत्यनारायण प्रजापति का घर है। सत्यनारायण मजदूरी करने मुगलसराय गए थे। उनके परिवार के लोग सो रहे थे। उस दौरान चोरों ने सत्यनारायण के घर को खंगाला। इसके बाद फूलचंद कुशवाहा के घर चोरों ने धावा बोला। जिसके बाद एक सोने की चेन, दो अंगूठी, झुमका और 20 हजार नकदी उड़ा ले गए। भुक्तभोगी ने लिखित तहरीर थाने पर दिया है।