वाराणसी
पुलिस की मुठभेड़ में चेन स्नेचर घायल

वाराणसी। कोतवाली और आदमपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं में शामिल एक शातिर चेन स्नेचर को वाराणसी पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, बसंता कॉलेज के पास तलाश के दौरान आरोपी अलगू चौहान की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी की गई। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अलगू चौहान को लगी, जिससे वह भागने से पहले मुंह के बल गिर पड़ा। मौके से पुलिस ने उसके पास से तमंचा और लूट का माल बरामद किया है। घायल अवस्था में उसे कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर एडीसीपी सरवणन टी. घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए। अपर उपायुक्त काशी जोन ने बताया कि अलगू चौहान के खिलाफ आदमपुर और कोतवाली थाने में मंगलसूत्र और चेन लूट के मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों थानों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।