Connect with us

गाजीपुर

पुलिस की मुठभेड़ में इनामी बदमाश सहित तीन गिरफ्तार

Published

on

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात को थाना खानपुर और थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी खानपुर भेजा गया। इसमें से एक बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित है।

पुलिस के अनुसार, देर रात खानपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ पोखरा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे, तभी भुजउआ की तरफ से बिना हेलमेट तीन युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश की और बिहारीगंज डगरा की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही सैदपुर थाना प्रभारी ने बूढ़ीपुर मोड़ पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तीन राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों के पैरों में गोली लगी।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई –

Advertisement

1. अविनाश यादव, पुत्र स्व. भरत यादव, निवासी कूड़ालंबी, थाना खानपुर, गाजीपुर।

2. विकास उर्फ करिया यादव, पुत्र रामकुँअर, निवासी नरकटा फोक, थाना चन्दवक, जौनपुर।

3. देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू चौहान, पुत्र वीरेंद्र चौहान, निवासी कैंथवलिया, थाना खानपुर, गाजीपुर।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कई मुकदमों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa