वाराणसी
पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद
वाराणसी जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज मंडी में आये दिन चोरी होने से व्यापारी भयभीत हैं। मंगलवार की सुबह नितेश कुमार अग्रहरी के दुकान का छत का पटिया तोड़कर चोर घुसकर तिजोरी गल्ला मे रखा पंद्रह हजार चुरा लिया।
वहीं पड़ोस के गल्ला व्यपारी नवीन महेश्वरी के घर के छत के रास्ते से अंदर घुसने का प्रयास किया। इसकी जानकारी सुबह तब हुई जब पल्लेदार वहाँ पहुंचे। वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशेश्वरगंज प्रतीक गुप्ता ने बताया कि, नवीन कुमार के दुकान में एक माह पहले दीवार तोड़ कर चोरी की जा चुकी है। अध्यक्ष ने व्यापारी संग कोतवाली थाने पहुंचकर लिखित सूचना दी।
Continue Reading
