Connect with us

वाराणसी

पुलिस कस्टडी से फरार लूट के आरोपी को जैतपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में जैतपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 41/22 धारा 392 आईपीसी व मु0अ0सं0 61/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 62/2023 धारा 223/224 आईपीसी से सम्बन्धित पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त तालिब पुत्र स्व0 असफाक निवासी सीताराम भवन जलालीपुरा चुंगी के पास थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी हालपता- सोफी सहीद की तकिया सरदार समसुद्दीन महतो के घर के पास भाड़े के मकान मे सरैया थाना जैतपुरा वाराणसी को जलालीपुरा क्रासिंग के पास मुगलसराय जाने वाली रोड पर से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना जैतपुरा पर को वादी मुकदमा परवेज अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी जे 17/164 डी 3 सी शक्कर तलाब थाना जैतपुरा वाराणसी द्वारा अपने साथ हुई मोबाइल लूट की घटना के बाबत तहरीर देकर दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 41/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया था जिसके विवेचना वर्तमान समय में उ0नि0 सुफियान खां चौकी प्रभारी चौकाघाट थाना जैतपुरा द्वारा की जा रही है, घटना ने शामिल अभियुक्त शाबिर पुत्र कलीम अख्तर निवासी ए 35 /193 डी जलालीपुरा व अभियुक्त तालिब तालिब पुत्र स्व0 असफाक निवासी सीताराम भवन जलालीपुरा चुंगी के पास थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी हालपता- सोफी सहीद की तकिया सरदार समसुद्दीन महतो के घर के पास भाड़े के मकान मे सरैया थाना जैतपुरा वाराणसी का नाम प्रकाश में आया, जिसमें घटना में शामिल अभियुक्त शाबिर पूर्व में गिऱफ्तार होकर जेल जा चुका है एवं घटना में शामिल अभियुक्त तालिब को उ0नि0 सुफियान खां मय हमराहियान के गिरफ्तार कर थाना हवालात दाखिल किया गया । अभियुक्त तालिब उपरोक्त को थाने पर संतरी पहरा पर तैनात आरक्षी सुनील कुमार रावत द्वारा शौच कराने ले जाया गया उसी दौरान अभियुक्त तालिब ने पहरे पर तैनात आरक्षी सुनील कुमार रावत को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पर 17 मार्च को ही रात्रि अधिकारी उ0नि0 पीयूष त्रिपाठी द्वारा लिखित तहरीर देकर आरक्षी सुनील कुमार रावत व फरार अभियुक्त तालिब उपरोक्त के विरुद्ध थाना जैतपुरा पर मु0अ0सं0 62/2023 धारा 223/224 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक सिगरा द्वारा की जा रही है । फरार अभियुक्त तालिब उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु मेरे द्वारा मातहत अधिकारी/कर्मचारिगण को निर्देशित किया गय़ा था । जिसके फलस्वरूप प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिरी सूचना के आधार पर पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त तालिब उपरोक्त को जलालीपुरा क्रासिंग के पास मुगलसराय जाने वाली रोड पर से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page