राज्य-राजधानी
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और महाराष्ट्र की सीमा पर सोमवार शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। इस मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा बल माड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। इसी दौरान शाम लगभग 4 बजे नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू की, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
इससे पहले 14 सितंबर को सुकमा में जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। शव के पास से ही भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि, चिंतागुफा क्षेत्र में तुमालपाड़ की पहाड़ी पर नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद जिला बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था।