वाराणसी
पुलिस उपायुक्त ने मिर्जामुराद थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

मिर्जामुराद (वाराणसी)। थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश कुमार पटेल ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पहुंचे पुलिस उपायुक्त को मिर्जामुराद थाने के उपनिरीक्षक अविनाश सिंह ने अपने हमराहियों के साथ सर्वप्रथम गारद सलामी दी।
इसके बाद पुलिस उपायुक्त आकाश कुमार पटेल ने निर्माणाधीन थाने का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया और साफ-सफाई के साथ संचालन व तकनीकी के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही बैरक व रजिस्टर का रखरखाव, शस्त्रागार में रखे असलहे, कारागार, दफ्तर, कंप्यूटर कक्ष, आगंतुक कक्ष, बैरक व पुलिस उपस्थिति पंजिका, अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर आदि का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी दीप्ति त्रिपाठी व माया भारती को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का नियमित रूप से फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया।
आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता और गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब व मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कहा कि थाना परिसर में रखे लावारिस वाहनों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए और क्षेत्र में होने वाले अपराध व अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए आने वाले प्रत्येक फरियादी की शत-प्रतिशत रिपोर्ट दर्ज की जाए, ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश बना रहे।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक मधुसूदन त्रिपाठी, कौशल किशोर व हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, गोविंद निषाद और गुलाबचंद समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।