वाराणसी
पुलिस आयुक्त वाराणसी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण कर गणतंत्र दिवस की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड ग्राउंड, निर्माणाधीन भवनों, गेस्ट हाउस और अन्य संरचनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने परेड ग्राउंड का जायजा लेते हुए उसकी हरियाली और साज-सज्जा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने परेड में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने की हिदायत दी, ताकि परेड की प्रस्तुति प्रभावी हो सके।
गणतंत्र दिवस समारोह को व्यापक और प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त ने स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक संगठनों को समारोह में शामिल करने पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि नागरिकों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाए, जिससे उत्सव को और अधिक आकर्षक बनाया जा सके।
विशिष्ट व्यक्तियों के लिए प्रस्तावित VIP Lounge के निर्माण का भी उन्होंने जायजा लिया और इसे समय पर एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने गणतंत्र दिवस की भावना के अनुरूप साज-सज्जा पर जोर दिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय, भव्य और प्रभावशाली तरीके से आयोजित हो।