वाराणसी
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले कुल 6 पुलिसकर्मियों को शॉल भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी
आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| वाराणसी ग्रामीण से 6 पुलिसकर्मी अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर पुलिस ऑफिस हरहुआ में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण सूर्यकान्त त्रिपाठी द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी शुभकामनायें दी गई ।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उप निरीक्षकगण/मुख्य आरक्षी की सूची-
- उ0नि0 चन्द्रभान सिंह नियुक्ति स्थान थाना बड़ागाँव, वाराणसी ग्रामीण।
- उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव नियुक्ति स्थान थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण।
- उ0नि0 विद्यार्थी सिंह नियुक्ति स्थान पुलिस लाइन वाराणसी ग्रामीण।
- हे0का0 लाल बहादुर यादव नियुक्ति स्थान पुलिस लाइन वाराणसी ग्रामीण।
- हे0का0चालक मंगला प्रसाद सिंह नियुक्ति स्थान थाना जन्सा, वाराणसी ग्रामीण।