गाजीपुर
पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, गणतंत्र दिवस के तैयारियों का किया निरीक्षण
गाजीपुर (जयदेश)। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन गाजीपुर में आयोजित शुक्रवार की परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली रैतिक परेड का निरीक्षण भी किया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने परेड के प्रदर्शन का जायजा लिया और आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन परिसर, जनपद कंट्रोल रूम, डायल 112 कंट्रोल रूम, परिवहन शाखा, जीडी कार्यालय और क्वार्टर गार्द का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस के लिए चल रही तैयारियों पर विशेष ध्यान देते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
