वाराणसी
पुराने मुकदमे में सुलह का दबाव, विरोध करने पर दी धमकी

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव निवासी सुरेश पटेल ने गांव के नखडू पटेल, राहुल उर्फ रोहित पटेल और इंद्रजीत उर्फ अमरजीत पटेल के खिलाफ तहरीर देकर पुराने मुकदमे में सुलह का दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुरेश पटेल ने बताया कि विपक्षी जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे और नींव खोदने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मारपीट की गई और धमकी दी गई।
सूचना पर उप निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दो लोगों का चालान किया। सुरेश पटेल का आरोप है कि विपक्षी लगातार उनसे मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और पूरे परिवार को फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही, बेटे की सरकारी नौकरी खत्म कराने की भी धमकी दी गई है।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।