वाराणसी
पुरानी पेंशन बहाली मंच के संयोजक सुनील कुमार सिंह का हुआ भव्य सम्मान
वाराणसी। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा मंत्री और पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिला संयोजक कामरेड सुनील कुमार सिंह को सेवानिवृत्ति के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर रेलवे के सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ, जहां राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समेत विभिन्न घटक संघों के पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि कामरेड सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों ने एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को मजबूती दी और इसे सफल बनाया।
समारोह में कई प्रमुख कर्मचारी नेता उपस्थित रहे, जिनमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ पांडे, संप्रेक्षक सुधांशु सिंह, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह, अवधेश पांडे, हरिंदर यादव, अतुल कुमार सिंह (अध्यक्ष, मनरेगा कर्मचारी संघ), अनिल कुमार, श्याम राज यादव (जिला मंत्री), दिवाकर द्विवेदी (मंडल अध्यक्ष) और दीपेंद्र श्रीवास्तव (मंडल मंत्री) प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने सुनील कुमार सिंह के योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।