गोरखपुर
पीपीगंज में आधार बायोमेट्रिक केवाईसी शुरू
आशीष इंडेन गैस सर्विस पर एलपीजी उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा
पीपीगंज (गोरखपुर)। एलपीजी उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीपीगंज स्थित आशीष इंडेन गैस सर्विस पर आधार आधारित बायोमेट्रिक ई-केवाईसी (e-KYC) की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस नई व्यवस्था के लागू होने से क्षेत्र के गैस उपभोक्ताओं को अब केवाईसी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उनकी प्रक्रिया आसान, तेज व सुरक्षित तरीके से पूरी हो सकेगी।
गैस एजेंसी प्रबंधन के अनुसार केंद्र सरकार और तेल विपणन कंपनियों के निर्देश पर यह सुविधा शुरू की गई है, ताकि सभी एलपीजी उपभोक्ताओं की पहचान आधार से सत्यापित की जा सके। बायोमेट्रिक ई-केवाईसी के माध्यम से उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहेगा और फर्जी या डुप्लीकेट कनेक्शन पर रोक लगेगी।
आशीष इंडेन गैस सर्विस पर उपभोक्ता अपने आधार कार्ड के साथ पहुंचकर बायोमेट्रिक सत्यापन करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है। एजेंसी कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं को केवाईसी से जुड़ी पूरी जानकारी भी दी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।
एजेंसी प्रबंधन ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपनी आधार बायोमेट्रिक ई-केवाईसी अवश्य करवा लें। निर्धारित समय सीमा के भीतर केवाईसी न कराने की स्थिति में गैस सब्सिडी रुकने या सिलेंडर बुकिंग में दिक्कत आ सकती है।
पीपीगंज क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने इस सुविधा के शुरू होने पर संतोष जताया है और कहा है कि स्थानीय स्तर पर बायोमेट्रिक केवाईसी की व्यवस्था होने से समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
